शाहगंज। शिखर फाउंडेशन के बेबी टैलेंट शो में बच्चों ने बिखेरा जलवा
शाहगंज,जौनपुर। नगर के प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था शिखर फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी बेबी टैलेंट शो डांस कंपटीशन का आयोजन नगर के बुढ़वा मंदिर पर किया गया।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति और भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को देश प्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। संस्था अध्यक्ष शैलेश नाग ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नन्हे-मुन्ने बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा उनकी नृत्य क्षमता को विकसित करने के लिए इस बार भी बेबी टैलेंट शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सीनियर वर्ग साधना प्रजापति मां गायत्री शिक्षण संस्थान, द्वितीय पुरस्कार रोशनी, तृतीय पुरस्कार अभिलाषा कुमारी और सोनाली अग्रहरी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्रेया केसरवानी द्वितीय पुरस्कार लाडो मोदनवाल और श्रेया मोदनवाल को संयुक्त रूप से और तृतीय पुरस्कार विभा सेठ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह बंटी द्वारा प्रदान किया गया। संस्था अध्यक्ष शैलेश नाग द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा सोनी ,सुजीत सोनी, दीपक अग्रहरी ,आमिर रहमान ,वेदांत चौरसिया ,विक्रम सिंह ,एजाज अली, योगेंद्र प्रसाद ,अब्दुल्ला पहलवान ,रजत जयसवाल, अरशद अंसारी ,कृष्णा मिश्रा, उज्जवल नाग आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know