जनपद-महराजगंज
के अंतर्गत थाना-पूरनदरपुर के अंतर्गत, पूरन्दरपुर के झामट अंडर ग्राउंड ब्रीज में भरा पानी राहगीरों को बहुत समस्या होरही लोग अपने जान को जोखिम में डाल कर रेलवे करासिंग के बगल से बना पटरी पर आने जाने के लिए हैँ मजबूर आप को बताते चलें की झामट पर बना रेलवे अंडर ग्राऊंड पर जो ब्रिज बना है उसमें कमर भर पानी भरा हुवा है!जिसमें अगल बगल के गांव के लोगों नें हमरे न्यूज़ हिंदी संवाद ("दिल से हिंदी")धीरेन्द्र प्रकाश द्वेदी जी से हुई वार्तालाप में सभी लोगों नें बताया की आये दिन हम सभी लोगों को यहाँ से आने जाने में बहुत परेशानी होरही है हम लोगों को हरदम हर वख्त बड़ी घटना का सामना करना पड़ रहा है!यहाँ ज़िम्मेदार लोग मौन हैँ!
कोई पुरसाने हाल नहीं है हम गांव वालों का,
हम लोग कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारीयों से किये हैँ मगर आज तक इसका कोई निष्काशन नहीं निकला हम लोग बहुत दुःखी हैँ,
जब कोई बड़ी घटना हो जायेगी तब लोग इसपर कोई एकशन/फैसला लेंगे? आखिर लोगों की निगाह क्यों नहीं पड़ रही है! क्यों चुप हैँ लोग! लोग ठिका पट्टी लेकर अपना काम कर के चले गये हैँ मोसीबतों का सामना हम गांव वालों को करना पड़ रहा है!
धीरेन्द्र प्रकाश द्वेदी जी के साथ
अफरोज अहमद की खास रिपोर्ट
अफ़रोज़ अहमद
मण्डल प्रभारी गोरखपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know