जौनपुर। भूस्वामी मुंबई अस्पताल में भर्ती,पुलिस करा रही कब्जा

मामला सरायख्वाजा के अफलेपुर गांव का,एसडीएम व सीओ का आदेश भी सिपाहियों के आगे बेअसर

जौनपुर। जमीन मलिक का मुंबई के एक अस्पताल में ब्रेन सर्जरी के बाद विगत दस दिनों से उपचार चल रहा है और हल्का पुलिस की मिलीभगत से उसकी जमीन पर पक्का निर्माण शुरू कर दिया। एसडीएम और सीओ ने थाना पुलिस को फोनकर कब्जा बंद कराने का निर्देश दिया। बावजूद इसके पुलिस कर्मी उच्चाधिकारियों को भरमित करते रहे। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पोटरिया गांव निवासी लुकमान अहमद पुत्र सनाउल्लाह व उनके तीन भाइयों की ननिहाल में इसी थाना क्षेत्र के अफलेपुर गांव में नंबरी जमीन है। लुकमान अहमद के बड़े भाई की मृत्यु हो चुकी है अन्य सभी लोग रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं।एक पखवारा पूर्व लुकमान अहमद को ब्रेन हेमरेज हुआ। परिवार के लोगों ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर ब्रेन सर्जरी के बाद लुकमान अहमद का उपचार चल रहा है।परिवार के अधिकांश सदस्य भी साथ हैं। मौके का फायदा उठाकर छह नवंबर की रात से ही अफलेपुर गांव के अब्दुल सलाम पुत्र परवेज,सरीफुल पत्नी परवेज जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण शुरू करा दिया।परिवार के लोगों ने मुंबई में होने और परेशानी का हवाला देते हुए प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शुक्ला से निर्माण कार्य रुकवाने के लिए गुहार लगाई। फिर भी निर्माण कार्य जारी रहा। भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी सीओ सदर को दिया। उन्होंने देर रात पुलिस को मौके पर भेजकर निर्माण कार्य रुकवाया। सीओ और एसडीएम ने एसएचओ को मामले को शनिवार को समाधान दिवस पर निस्तारित करने का आदेश दिया।दबंगों ने हल्का पुलिस पवित्र भूषण और अनुज सिंह के सह पर गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक जमीन के काफी हिस्से पर कब्जा कर दीवार खड़ी कर लिया। निर्माण कार्य चल रहा था कि जानकारी होने पर भुक्तभोगी के परिवार वालों ने प्रभारी निरीक्षक और डायल- 112 पुलिस को दिया। आरोप है कि मामले की जानकारी हल्का पुलिस ने कब्जा कर रहे लोगों को दी। जिसके बाद लोग काम बंद कर भाग निकले। भुक्तभोगी पक्ष के लोगों ने डीएम, एसपी से पुलिसकर्मियों और दबंगों की कॉल डिटेल जांच की मांग किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने