ब्यूरो चीफ विकाश कुमार निषाद की रिपोर्ट
जलालपुर , अंबेडकर नगर । समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल वाजिदपुर में हुए बवाल के बाद से मिलने के लिए आए, बाबा साहब प्रतिमा पर माथा टेक वापस हो गया । वही वाजिदपुर में पीड़ितों के घर पर परिजन प्रतिनिधिमंडल के आने का इंतजार करते रह गए इससे पूर्व विधायक राकेश पांडे के संग आए प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से मुलाकात की थी और अपनी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को प्रस्तुत किया था ।वही पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट तथा स्थानीय नेताओं से यहां के हालात के बारे में विचार-विमर्श कर, प्रतिनिधि मंडल द्वारा एसपी और डीएम से मुलाकात की जाएगी तथा आपस में विमर्श करने के बाद प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। >पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में विधायक अभय सिंह, राकेश पांडे त्रिभुवन दत्त महेंद्र नाथ यादव, पंकज पटेल, लालजी वर्मा, राममूर्ति वर्मा, राम अचल राजभर, अतहर खां और रामसकल यादव समेत दिग्गज सपाइयों ने वाजिदपुर में हुए बवाल के बाद अकबरपुर मार्ग स्थित घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय नेताओं संग प्रकरण पर विमर्श किया और बाबा साहब की प्रतिमा पर माथा टेका और घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके बाद मीडिया कर्मियों से मुताबिक होने के बाद प्रतिनिधिमंडल वापस हो गया इस दौरान एसडीएम हरिशंकर लाल एवं सीओ देवेंद्र कुमार मौर्या के नेतृत्व में तमाम थानों के पुलिस फोर्स मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know