पन्ना/नगर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी युवा पत्रकार दैनिक दिल्ली न्यूज़ मीडिया नेटवर्क के संवाददाता विवेक सोनी का गत दिवस दुःखद निधन हो गया। उनके निधन पर स्थानीय पत्रकारो द्वारा गहन शोक व्यक्त करते हुए, शोक श्रद्धाजंलि अर्पित की। ज्ञात हो कि श्री सोनी मेहनती, लगनशील तथा काम के प्रति हमेशा बफादार रहते थें। उनके निधन पर स्थानीय पत्रकारो सहित दैनिक दिल्ली न्यूज़ मीडिया नेटवर्क के संभागीय ब्यूरो कैलाश पाण्डेय पूरी चेनल की तरफ से श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए ईश्वर से परिवार को बज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। शोक व्यक्त करने वालो मे के के शर्मा, नईम खान, मनीश मिश्रा, राकेश शर्मा, बृजेन्द्र गर्ग, ऋषि मिश्रा, अमित खरे, महबूब अली, अनिल तिवारी, नदीमउल्ला, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, बृजेश त्रिपाठी, व्हीन जोशी, लक्ष्मीनारायण चिरोल्या, छोटू रिछारिया, अर्चना प्यासी, पुष्पा जयसवाल आदि।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know