तीन दिवसीय साइबर कार्यशाला का शुभारंभ, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज एवं साइबर सेल के एक्सपर्ट द्वारा जनपदीय पुलिस को साइबर जागरूकता एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दिया गया प्रशिक्षण-
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के क्रम में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी अपराध लक्ष्मीकान्त गौतम की उपस्थिति में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु 03 दिवसीय साइबर प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन कर प्रथम दिवस को जनपद के 09 थानों ( को0 नगर, को0 देहात, इटियाथोक, खरगूपुर, महिला थाना, मनकापुर, मोतीगंज, छपिया व धानेपुर) पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को जनपदीय साइबर सेल के एक्सपर्ट आरक्षी हरि ओम टण्डन द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित मीटिंग हाल में प्रषिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान साइबर अपराधो के प्रकार जैसे- ए0टी0एम0 फ्राॅड, इन्टरनेट बैकिंग फ्राॅड, यू0पी0आई0, आधार कार्ड, बायोमैट्रिक्स, ओ0एल0एक्स0 फ्राॅड, सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध ( फेसबुक, व्हाट्अप, सेक्सटाॅर्सन), साइबर बुलिंग इत्यादि के विषय में विस्तार से बताते हुए पीड़ित का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर की जाने वाली कार्यवाही, साइबर हेल्पलाइन 1930, वेबसाइट एवं जनपद के प्रत्येक थाने पर क्रियाशील साइबर हेल्पडेस्क की कार्यविधि, आई0टी0 ऐक्ट की धाराओ का प्रयोग, हैकिंग, वी0ओ0आई0पी0 कालिंग, इन्टरनेट कालिंग का लाइव डेमों देते हुए इस प्रकार के अपराधों पर कार्यवाही का विस्तृत वर्णन किया गया। नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा अभियोग पंजीकरण के दौरान आई0टी0ऐक्ट की धाराओं की उपयोगिता एवं विवेचना में प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध में विवेचकगणों को प्रशिक्षित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण में आये हुए अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया गया।
Gonda se Ramkumar Shukla ki report
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know