*संवाददाता:- राम कुमार यादव*
नोडल अधिकारी ने क्रय एजेन्सियों के साथ की बैठक,
शासन के मंशानुसार धान खरीद किये जाने के दिये गये निर्देश,
मण्डी स्थल पर संचालित क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण
बहराइच 11 नवम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में संचालित धान खरीद कार्य के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण, अनुश्रवण एवं संचालन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद, उत्तर प्रदेश शासन अतुल सिंह ने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में क्रय एजेन्स्यिों के जिला प्रबन्धकों के साथ आयोजित बैठक में क्रय केन्द्रों पर स्टाफ की व्यवस्था, बैनर, इलेक्ट्रानिक कांटा, नमीमापक यंत्र, बोरा, धनराशि की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी केन्द्रों को शासन के मानक के अनुसार संचालित करते हुए धान की खरीद की जाय।
बैठक के दौरान श्री सिंह ने क्रय एजेन्सी के जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि विभागीय क्रय केन्द्रों का शत-प्रतिशत निरीक्षण कर मानक के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। सभी क्रय एजेन्सियों के प्रभारियों को सचेत किया कि किसी भी दशा में बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीद नहीं की जायेगी। सभी क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त धनराशि तथा ज़रूरत के हिसाब से बोरे उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि ऐसी व्यवस्था बनायी जाय कि जिला स्तर पर भी बोरे का स्टाक बना रहें और जैसे ही आवश्यकता हो केन्द्रों पर बोरों की आपूर्ति की जा सके। सभी केन्द्रों पर दो अदद इले. कांटे, नमीमापक यन्त्र, छलना, विनोईंग फैन, कृषकों व उनके पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था के साथ बैठने, छाया इत्यादि की व्यवस्था कराये और सप्ताहवार क्रय केन्द्रों का निरीक्षण भी किया जाय।
नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में हड़ताल पर गए पीसीएफ के केन्द्र प्रभारियों से वार्ता करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी जो भी जायज़ समस्याएं है उनका निस्तारण 30 नवम्बर तक करा दिया जाएगा। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को सुझाव दिया कि राजकीय व कृषक हित में तत्काल कार्य पर लौट आएं और शासन की मंशानुसार धान खरीद सुनिश्चित करें।
बैठक के उपरान्त नोडल अधिकारी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में खाद्य विभाग द्वारा संचालित 03 तथा एफसीआई के 01 धान क्रय केन्द का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा की गई धान खरीद एवं भुगतान इत्यादि का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम बेरिया के कृष्ण कुमार सिंह व सिटकहना जोत केशव के रोहित मिश्रा तथा ब्लाक पयागपुर के ग्राम पड़री के राम दयाल शुक्ला के उपज की खरीद की जा रही थी। नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित कृषकों से धान खरीद के सम्बन्ध में फीड बैक भी प्राप्त किया तथा क्रय केन्द्रों पर की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, ए.आर. को-आपरेटिव बाबू राम तिवारी, क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, केन्द्र प्रभारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know