बदलापुर। बदलापुर महोत्सव- फूलों की होली से बदलापुर महोत्सव का समापन

बॉलीवुड, भोजपुरी सहित स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति

बदलापुर,जौनपुर। बीती रात फूलों की होली के साथ दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का शानदार समापन हो गया। प्रदेश सरकार के राज्य परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक प्रकाश द्विवेदी, बस्ती सांसद और अन्य ने महोत्सव के समापन के दौरान जमकर फूलों की होली खेली। हजारों की भीड़ ने विभिन्न प्रांतों की कला व संस्कृतियों का जमकर लुत्फ उठाया। मथुरा से आए कलाकारों ने फूलों की होली और बरसाने के गाने पर वाह वाह लूटी। परिवहन मंत्री ने विधायक की मांग पर शीघ्र अतिशीघ्र क्षेत्र प्रमुख बाजारों से बसों की चलाई जाने की सहमति दी। बदलापुर रोडवेज को दो महीने के अंदर चालू करने की घोषणा किया। 

 
हर हर शंभू से गूंजा बदलापुर महोत्सव

बदलापुर महोत्सव में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने सुर - लय - ताल के अनूठे संगम से ओत - प्रोत कर दिया। उड़ीसा से आई अभिलिप्सा पांडा ने हर हर शंभू गाया तो सब झूम उठे। जिसे क्षेत्रवासी कभी भूल नहीं पाएंगे। 

स्थानीय कलाकारों ने भी बिखेरा जलवा

जौनपुर के कलाकार विवेक वरदान ने कनवा में सोहे बाली गाना गाया तो तो हजारों की भीड़ नाचने लगी। इसके बाद बदलापुर महोत्सव गीत पर खूब वाहवाही लूटी। स्थानीय कलाकार विवेक वरदान, सपना शर्मा ने भी अपना जलवा बिखेरा। अक्षरा सिंह के भी कार्यक्रम में दर्शकों ने खूब आनंद लिया पर भीड़ अधिक होने से के अक्षरा सिंह का कार्यक्रम ज्यादा देर तक नहीं चल सका सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में देते हुए विधायक ने उनके कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया। 

विधायक ने महोत्सव सफल बनाने के लिए सभी का दिया धन्यवाद

बदलापुर महोत्सव के समापन के बाद बदलापुर पुलिस की टीम, महोत्सव में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को विधायक ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने सफल महोत्सव के आयोजन पर सब का धन्यवाद दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने