परिषदीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।
पयागपुर/ बहराइच।पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक बीआरसी के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई l समीक्षा बैठक में बीईओ ने यू डायस डाटा कैप्चर संबंधित विद्यालय की जन सूचना, कन्या सुमंगल योजना,हाईटेंशन तार से आच्छादित विद्यालयों की सूची ,फिट इंडिया का रजिस्ट्रेशन, नगर पंचायत के विद्यालयों में मतदान स्थल की स्थापना एवं मूलभूत सुविधा, डीबीटी पोर्टल, शारदा पोर्टल, कायाकल्प , ब्लॉक स्तरीय सहायक शिक्षक सामग्री प्रशिक्षण ,शिक्षक छात्र नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , प्रिंट रिच मटेरियल को दीवालो पर चस्पा किया जाय l निपुण विद्यालय बनाने हेतु दिये गए प्रशिक्षण के आधार पर कक्षा संचालन पर विस्तार रूप से समीक्षा की गयी l समीक्षा बैठक को एआरपी पवन कुमार शुक्ल ने यू डायस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने नैट परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी l समीक्षा बैठक को एआरपी यादवेंद्र प्रताप , पवन कुमार मिश्र, दिलीप त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया l समीक्षा बैठक में के के पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, अतुल त्रिपाठी, अनिल सिंह, विनोद कुमार, कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, प्रभु दयाल मिश्र, तरुण कुमार, आलोक शुक्ल, समर्थ शिक्षक राजेश पटेल, प्रधानाध्यापक , प्रभारी प्रधानाध्यापक आदि लोग मौजूद रहे l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know