जौनपुर। देश के प्रति समर्पित रहा है राजपूत- कृपाशंकर
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में रविवार को राजपूत सेवा समिति के तत्वावधान में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इस मौके पर देश विदेश में समाज को विभिन्न क्षेत्रों में गौरवान्वित करने वाले 14 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि राजपूत समाज ने सदा देश और समाज के लिए कुर्बानियां दी हैं तथा आज भी ये समाज देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि राजपूत सम्मान के लिए सभी को एक साथ जोड़कर चलना होगा। तभी भारत देश फिर से विश्व गुरु बनेगा। आप के ऊपर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी है। शाहगंज विधायक रमेश सिंह इस तरह के सम्मेलन से समाज में एकजुटता आती है। एक दूसरे के साथ मिलकर प्रेम प्यार से आगे बढ़ने की सीख मिलती है। पूर्व विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजपूत सेवा समिति को सिर्फ जौनपुर तक ही नही सीमित करें बल्कि पूरे राष्ट्र में राजपूतों की पताका को फहराना है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ प्राचार्य आलोक सिंह ने देश विदेश में राजपूत समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले 14 विभूतियों को स्मृति चिन्हए प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख महाराजगंज विनय सिंह, मुफ्तीगंज ब्लाक प्रमुख विनय कुमार सिंह, सिरकोनी ब्लाक प्रमुख बंशराज सिंह, रामपुर ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह, पूर्व प्रमुख संजीव सिंह, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, रत्नाकर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सूर्य कुमार सिंह मुन्ना, अरविंद सिंह, शशि सिंह, अजीत सिंह, करिया सिंह, केराकत पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know