प्रबन्ध निदेशक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बदायूँ डिपो को तत्काल प्रभाव से किया गया निलम्बित
लखनऊ: 16 नवम्बर, 2022
परिवहन मंत्री के निर्देश पर चलाये जा रहे यात्री चेकिंग अभियान के अतर्गत परिवहन निगम मुख्यालय के चेकिंग दल द्वारा बदायूँ डिपो की बस में 60 में से 29 यात्री बिना टिकट पकड़े जाने पर श्री संजय कुमार, प्रबन्ध निदेशक द्वारा श्री वी0के0 शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बदायूँ डिपो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां भी बिना टिकट यात्रा के प्रकरण निगम मुख्यालय चेकिंग दल द्वारा पकड़े जायेंगे तो क्षेत्रीय प्रत्येक/सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जीरो टालरेन्स नीति के अन्तर्गत की जायेगी। उन्होंने बताया कि बिना टिकट यात्रा चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा एवं मुख्यालय से चेकिंग दल भेजकर वाहनों की चेकिंग कराई जायेगी।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know