मुंगराबादशाहपुर। चैयरमैन ने शौचालय में पानी न देखकर भड़के चेयरमैन, लगाई फटकार

जौनपुर। रेलवे यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने शुक्रवार को 4 सदस्य टीम के साथ मुंगराबादशाहपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर यात्रियों को सुविधाओं की जानकारी ली। शौचालय में पानी न देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
       
प्लेटफार्म पर 12 स्टील लाइट, 15 पंखे, सीलिंग फैन व चेयर लगाने के निर्देश दिए। यात्रियो को ठोकर से गिरकर चोट ना लगे जिसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर एक सप्ताह के भीतर गड्ढामुक्त करने का अधिकारियों को आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों से बातचीत कर असुविधा की पूरी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए उन्होंने 80 सीट लगवाने का निर्देश देने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल, विहिप नेता शीतला प्रसाद मिश्रा, सपा नेता शैलेंद्र साहू व उमाशंकर चौरसिया ने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव, यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, आरओ पानी , स्टेशन पर लाइट व्यवस्था, सुरक्षा के लिए जीआरपी की व्यवस्था, प्लेटफार्म को ठीक कराने प्रतीक्षालय शेड में पंखे की व्यवस्था व अन्य समस्याओं को लेकर चेयरमैन को ज्ञापन भी दिया। चेयरमैंन रमेश चंद्र रतन ने लोगो को आश्वासन दिया कि आपके सभी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा। रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के सदस्यों में बेबी चंकी, रामकिशुन, यतेंद्र सिंह व प्रमोद सिंह, एडीआरएम लाल चौधरी, सीनियर डीसीएम प्रतीक श्रीवास्तव, स्टेशन मास्टर आरबी राम, वाली निरीक्षण नीरज सोमवंशी तथा जीआरपी सीओ, इस्पेक्टर सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने