बलरामपुर//जनपद बलरामपुर के सदर विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थापित राममिलन रामफल जूनियर हाई स्कूल में रविवार को आयोजित महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का अयोजन राममिलन रामफल जूनियर हाईस्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पप्पू चौधरी तथा सभा अध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी ने दीप प्रज्वलन के उपरांत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम के आयोजक अंबुज भार्गव, अभय शुक्ला तथा प्रबंधक राधेश्याम वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में टॉप 5 छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया । साथ ही 50 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल भगवती आदर्श विद्यालय के छात्र चंदन मौर्या को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार राममिलन रामफल जूनियर हाई स्कूल के छात्र मारुति नंदन वर्मा को सैमसंग मोबाइल, तृतीय पुरस्कार चंद्र प्रकाश मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र आकर्ष तिवारी को सीलिंग फैन चतुर्थ पुरस्कार देवी आरती विद्यालय के छात्र सम्मुख ओझा को स्टडी टेबल तथा पांचवा पुरस्कार राममिलन रामपाल जूनियर हाई स्कूल की छात्रा विजय लक्ष्मी मिश्रा को इलेक्ट्रिक प्रेस देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 50 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आयोजन को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं। उन्होंने भविष्य में विद्यालय का मौजूद रहे यथासंभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के कमरों में बच्चों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए सीलिंग फैन उपलब्ध कराने का वादा किया। सभा अध्यक्ष ने समापन संबोधन में कहा कि आज के छात्र कल के भविष्य हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को परखने का एक ओर जहां अवसर मिलता है, वहीं भविष्य में आने वाले चुनौतियों से निपटने का एक प्लेटफाम भी तैयार होता है। कार्यक्रम का सफल संचालन अंबुज भार्गव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान इंडिया टीवी के ब्यूरो चीफ आनंद मणि तिवारी, ग्राम प्रधान शंकरपुर मोहम्मद अयूब उर्फ गुड्डू, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुशाग्र सिंह, शिवम, अभिनव, जयशंकर, कवित्री साध्वी द्विवेदी तथा समीर, बलराम, सुग्रीव, राधेश्याम वर्मा व व्यवस्थापक राहुल वर्मा सहित तमाम छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
Mo
जवाब देंहटाएंMohit
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know