*बाबा भीखादास का बड़ा मेला आज।*


*खण्डासा*
*बाबा भीखा दास का वर्ष में 1 दिन लगने वाला बड़ा मेला कल।* हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लगने वाला मेला कार्तिक की अष्टमी को लगता है और कार्तिक की अष्टमी कल 1 नवंबर दिन मंगलवार को पड़ रहा है वैसे तो बाबा भीखा दास का साप्ताहिक मेला हर मंगलवार को लगता है।बाबा भीखा दास के मंदिर पर सुदूर से लोग अपनी मन्नते लेकर आते हैं और हर व्यक्ति की मुंह मांगी मुराद पूरी हो जाती है ऐसा लोगों का मानना है बाबा भीखा दास की दर से कोई खाली हाथ और निराश नहीं लौटता है यह उनके स्थान की ही महिमा है।कल 14 कोसी परिक्रमा है,स्थानीय लोग और बच्चे सुबह भोर में ही बाबा भीखा दास के स्थान पर लेट कर परिक्रमा भी करते हैं,मेले में आने वाले श्रद्धालु जिस के खेतों में जो कुछ अन्न पैदा हुआ होगा उसमें से कुछ अंश धान,चावल,आटा,दाल आदि लाकर बाबा के मंदिर पर जरूर चढ़ाता है,बाबा भीखा दास का स्थान 3 ग्राम पंचायतों के बॉर्डर पर स्थित है लेकिन मूल रूप से वह ग्राम पंचायत मोहली के अंतर्गत आता है।मेले की सारी व्यवस्था ग्राम पंचायत मोहली के प्रधान और मेला प्रबंध कमेटी देखती है रात्रि में मनोरंजन के लिए नौटंकी नाच की भी व्यवस्था की जाती है मेले में आने वाले साधु-संतों के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था मेला प्रबंध समिति करती है।मेले में संत भीखा दास महाविद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य नकछेद तिवारी का भी योगदान रहता। तिवारी जी मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और कहीं पर कोई भी कमी दिखाई पड़ने पर उसे पूरा भी करते हैं।
उक्त जानकारी मोहली ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर सिंह व मेला प्रबंधक कमेटी ने दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने