बहराइच:- इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन व पायलट की मदद से गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया सुरक्षित जन्म




पयागपुर/  बहराइच।  पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत           एंबुलेंस में कराया गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव ,उत्तर प्रदेश   सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती  महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसी क्रम में आज  ब्लाक विशेश्वरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत  (मनिहार पुरवा राजापुर गिरंत) नसीमुन पत्नी शाहिद  22 वर्ष,को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिस पर घर  के परिजनों ने 108 कंट्रोल रूम फोन किया। वहीं कुछ मिनट बाद एंबुलेंस उनके घर पहुंची और प्रस्तुता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिस पर 108 एंबुलेंस UP32 bg 9523 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन चंद्र भूषण सिंह व पायलट हिमांशु कुमार शुक्ला द्वारा एंबुलेंस सड़क के किनारे खड़ी कर   प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया । जिसके उपरांत प्रसूता को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  विशेश्वरगंज में भर्ती कराया गया जहां मौजूदा डॉक्टर ने जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया ईएमटी चंद्र भूषण सिंह और पायलट हिमांशु कुमार शुक्ला ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस जिला प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह व  जिला प्रोग्राम मैनेजर सुधीर मणि त्रिपाठी  को दी गई। जिसकी उन्होंने प्रशंसा की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने