केडीसी में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम,
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में दी गयी जानकारी
बहराइच 11 नवम्बर। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मौतों व गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या में कमी लाये जाने, यातायात नियमों के पालन के साथ वाहनों का संचालन तथा वाहन का संचालन करते समय शत-प्रतिशत हेमलेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य चलाये जा रहे यातायात माह अन्तर्गत किसान पीजी कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि वाहन चलाते समय हेल्मेट, सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहनों को सुरक्षित एवं सावधानी के साथ चलाये।यातायात नियमों का पालन स्वयं करें और अपने परिवार, आस-पड़ोस तथा समाज में भी लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताए और उसका पालन करने के लिए प्रेरित भी करें। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग, स्टेन्ट इत्यादि से बचें। वाहन को पूरी सावधानी के साथ चलाये। जीवन अमूल्य है इसके महत्व को समझे और स्वयं बचे और दूसरों को भी बचाये।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ जंग बहादुर यादव, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य मेजर एस. पी. सिंह, यातायात निरीक्षक जे.पी. सिंह, टीएसआई शशिकांत, समाज सेवी जय प्रकाश अवस्थी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know