अयोध्या,
मारीशस के राष्ट्रपति अयोध्या में रामलाल का किया दर्शन।
अयोध्या में मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंचे। लखनऊ से सड़क मार्ग से वह सरयू तट स्थित सरयू अतिथि गृह पहुंचे। उसके बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां पर हनुमान जी की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना एवं आरती की। इस दौरान मारीशस के राष्ट्रपति भक्ति भाव में लीन दिखे। हनुमानगढ़ी के संत एवं शीर्ष हिंदूवादी नेता राजूदास ने उनका स्वागत सत्कार किया।
हनुमानगढ़ी में श्रद्धा निवेदित करने के बाद मारीशस के राष्ट्रपति रामलला के दर्शन के लिये निकले। वह पूरे भाव और निष्ठा से रामलला के सम्मुख श्रद्धावनत रहे। उन्होंने रामलला की आरती भी की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ भी की और बोले- भगवान राम ने मुझे बुलाया है, इसलिए मैं आया। रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक व पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मारीशस राष्ट्रपति का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया और उन्हें राम लाला का प्रसाद भी भेंट किया। उन्होंने इसके बाद मारीशस के राष्ट्रपति ने रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखा। मंदिर निर्माण कार्यों को देख काफी खुशी नजर आये ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know