खुटहन। विधायक ने रेलमंत्री से मिलकर सौंपा विभिन्न मांगों से संबंधित पत्रक
खुटहन,जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह मंगलवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले और शाहगंज रेलवे स्टेशन पर विभीषण यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, इंदौर-पटना एक्सप्रेस के ठहराव के साथ ही क्रासिंग संख्या 68-सी को फिर से चालू करने की मांग रखी।
श्री सिंह ने बताया कि शाहगंज रेलवे स्टेशन वाराणसी-अयोध्या रेल खंड पर वाराणसी के बाद रेल विभाग को सबसे ज्यादा आय देने वाला स्टेशन है। किंतु यहां यात्री सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है। रेलमंत्री को सौंपे गए पत्रक में विधायक श्री सिंह ने मांग किया कि पूर्वांचल का एक प्रमुख व्यवसायिक नगर होने तथा आजमगढ़ व सुल्तानपुर जनपद की सीमा पर स्थित होने की वजह से रोजाना इस स्टेशन से हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। किंतु यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर दिव्यांगों को ध्यान में रखकर एस्केलेटर लगाए जाने तथा यात्री शेडों को बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा पूर्वांचल का सबसे बड़ा रैक पॉइंट होने के चलते व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए मालगोदाम प्लेटफार्म का भी जीर्णोद्धार कर शेड लगाए जाने की मांग की। शाहगंज-मऊ रेल खंड पर स्थित ताखा पूरब गांव में क्रासिंग संख्या 68-सी को फिर से चालू किये जाने की भी मांग की। श्री सिंह के मुताबिक रेलमंत्री ने इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के अलावा उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए त्वरित गति से कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know