मुंगराबादशाहपुर। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें- प्रभारी चिकित्साधिकारी

डेंगू से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरतनी है जरूरी- डॉ राजेश

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी से हिन्दी संवाद ब्यूरो ने डेंगू को लेकर क्या व्यवस्था है और नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह निगरानी की जा रही है और किस तरह नियंत्रण किया जा रहा है। इन सब बातों को लेकर डॉ राजेश कुमार ने दी जानकारी। 


जिले में डेंगू से मच रहे हाहाकार को लेकर हिन्दी संवाद ने मुंगराबादशाहपुर नगर के मछलीशहर रोड स्थित सरकारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार से कुछ खास बिंदुओं पर बातचीत किया। जिस पर डॉ राजेश ने बताया कि डेंगू से बचाव को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकत्रियां लगातार अपनी टीम के साथ निगरानी रखने का काम कर रही हैं। लोगों को डेंगू बुखार के बारे में जानकारी दी जा रही है और बचाव के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। जो भी मरीज हैं उनका घर पर ही निगरानी की जा रही है और जो मरीज मिले हैं उनके प्लेटलेट्स कम हैं और कोई गंभीर हालत नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है जिसकी निगरानी हम स्वयं रख रहें हैं। आगे उन्होंने बताया कि जनता से अपील करते हैं कि डेंगू से बचने के लिए इन आसान उपायों को अपनाएं, जैसे मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी के बर्तनों को भरने से पहले उन्हें साफ करें,पानी की सभी टंकियों व पानी को ढंककर रखें, बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें ताकि उनमें जलभराव न होनें पाए, पूरे बांह के कपड़े पहनें और सबसे जरूरी है कि बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें और सबसे पहले अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में संपर्क करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने