जौनपुर। आरक्षण आने के बाद आवेदन होगा स्वीकार- समाजवादी पार्टी
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव की अध्यक्षता में संपन्न मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि वोटर लिस्ट जो जारी किया गया, उसका मंथन कर बचे हुए नामों को जुडवाने का काम करें।
नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा जिस तरह जौनपुर के नगरपालिका क्षेत्र का विस्तार किया गया और गावों को बढाया गया, वह आज तक कभी इस तरह से एक तरफ के गांवों को बढाया नहीं गया जब भी विस्तार हुआ है। नगर पालिका क्षेत्र के चारों तरफ के गावों को बढाया गया तब यही नियम संगत भी है, लेकिन किस दबाव से इस बार का परिसीमन किया और गांवों का चयन किया गया यह समझ के बाहर है।चुनाव आयोग से हमारी मांग है फिर से बढें हुए गावों पर विचार करें उसको चारों तरफ से बढ़ाने का काम करें। कहा आरक्षण आने के बाद समाजवादी पार्टी कैंडिडेटों का आवेदन लेगी और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं विधायक पूर्व विधायक हर एक प्रत्याशी पर चर्चा कर उसे राष्ट्रीय नेतृत्व तक भेजने का काम करेंगे। पार्टी की प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के समर्पित व टिकाऊ कार्यकर्ता ही लड़ेंगे नगर पंचायत नगर पालिका और सभासद का चुनाव। बैठक मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, श्रवण जयसवाल, राजेश यादव, पूनम मौर्या, रुखसार अहमद लाल मोहम्मद रानी अनवारुल हक गुड्डू राजकुमार बिन्द, आंनद मिश्रा मालती निषाद, रमेश साहनी, डां शबनम नाज, राजेन्द्र यादव, कौशल यादव, धर्मेंद्र सोनकर आदि रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know