अयोध्या
14 कोसी परिक्रमा में भीड के दबाव से आधा दर्जन श्रद्धालु घायल देर रात अयोध्या के हनुमान गुफा के पास हुई घटना घायलों में 5 महिलाएं भी शामिल एक महिला की हालत नाजुक 4 महिलाओं का जिला अस्पताल में हो रहा इलाज गंभीर रूप से घायल महिला को लखनऊ किया गया रेफर देर रात 1:16 की बताई जा रही है घटना14 कोस की परिक्रमा कर रहे हैं लाखों श्रद्धालु अयोध्या कोतवाली के हनुमान गुफा के पास हुआ हादसा
अयोध्या -
जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,चले लाठी डंडे,मारपीट में घायल 55 वर्षीय अधेड़ की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत, 2 महिलाओं समेत चार घायल, कुछ दिन पूर्व पुलिस ने मामले में कराया था सुलह, थाना हैदरगंज के जाना बाजार के लोटन लाल का पुरवा का मामला गांव में फोर्स तैनात।
अयोध्या
युवक से दुर्व्यवहार के मामले में सीओ मिल्कीपुर कार्यालय में तैनात 2 सिपाही लाइन हाजिर,सिपाही संदीप और फिरोज को एसएसपी प्रशांत वर्मा ने किया लाइन हाजिर, जिला पंचायत सदस्य का बेटा बताया जाता है युवक, पूरे मामले की जांच करेंगे एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर।
अयोध्या
परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे स्वयंसेवी संस्थाएं, परिक्रमा पथ के किनारे लगाए हुए हैं सेवा के कैंप, कोई प्रसाद बांट रहा, कोई भोजन बांट तो कोई मेडिकल कैंप के जरिए श्रद्धालुओं की कर रहा सेवा, जिला प्रशासन ने भी लगाया है कैंप, धारा रोड पर अग्रवाल समाज ने लगाया कैंप,अग्रवाल समाज की कैंप पर पहुंचे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,श्रद्धालुओं में वितरित किया अल्पाहार, मेडिकल कैंप में भी पहुंचकर श्रद्धालुओं की किया सेवा, अयोध्या में चल रही है 14 कोसी परिक्रमा।
अयोध्या।
राम नगरी में चल रही है श्रद्धा की परिक्रमा। अक्षय नवमी के शुभ मुहूर्त पर रात्रि 12:48 पर राम भक्तों ने उठाई है 14 कोस की परिक्रमा। राम मय हुई अयोध्या नगरी। आज रात 10:33 तक चलेगा परिक्रमा। राम मंदिर निर्माण का उत्साह दिख रहा है राम भक्तो में,45 किमी लंबे परिक्रमा मार्ग की तैयारियों को लेकर परिक्रमार्थियों ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद। परिक्रमा मेले में है सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की गई है तैनाती।
अयोध्या।
एसएसपी प्रशांत वर्मा ने 14 कोस परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण लिया सुरक्षा का जायजा। श्रद्धालुओं से वार्ता कर जानी परिक्रमा पथ की सुरक्षा व्यवस्था। एसएसपी प्रशांत वर्मा का बयान। मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आरएएफ,पीएससी सिविल पुलिस के अलावा यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस की की गई है तैनाती। घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाया गया है एसडीआरएफ और जल पुलिस। खुफिया विभाग है अलर्ट पर।लाखों की संख्या में लोगों ने किया है परिक्रमा।रात से ही शुरू हो गई है परिक्रमा ।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह बनवाए गए हैं उपचार केंद्र। भोजन और पानी की भी किए गई है व्यवस्था।श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जा रहा है ख्याल। मेले में बिछड़े वाले लोगों के लिए बनाया गया खोया पाया कैंप।खोया पाया कैंप में की गई है सुरक्षाबलों की तैनाती। बिछड़े लोगों को मिलवाने का काम कर रही है अयोध्या पुलिस।
अयोध्या
आगामी 12 नवंबर 2022 दिन द्वितीय शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं फायर ब्रांड किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत फैजाबाद आ रहे हैं और भारतीय किसान यूनियन मंडल इकाई अयोध्या द्वारा गुलाब बाड़ी मैदान में आयोजित किसान महापंचायत को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि चौधरी राकेश टिकैत जी के साथ राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पं0 राजपाल शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह सहित तमाम किसान नेता शामिल होंगे ।
किसान महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव-गांव जनसंपर्क किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know