केराकत। भीम आर्मी व ए.एस.पी. के कार्यकर्ताओ ने निकाला कैंडल मार्च
केराकत,जौनपुर। केराकत के मनियरा मोड से भीम आर्मी मंडल सह संयोजक रत्नेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओ में कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च मनियरा चौराहे से शुरू होकर कोतवाली, कस्बा, नरहन बाजार व सरायबीरू चौराहे से होते हुए कोतवाली चौराहा पर बने अशोक स्तंभ पर कैंडल जलाकर गहलोत सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ कैंडल मार्च का समापन किया गया। मीडिया से बात करते हुए रत्नेश कुमार ने बताया कि बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद के आव्हान पर प्रदेश भर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है ताकि गहतोल सरकार की आंखे खुल सके और अपने नीतियों पर काम करते हुए भाई के हत्यारों को सजा दिलाने का काम करें। अगर भाई को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो हम सभी लोगो को दूसरा रुख अख्तियार करना पड़ेगा। क्योंकि राजस्थान में आये दिन दलित समाज पर अत्याचार हो रहे हैं, जिस दिन हमारी सरकार होगी उस दिन गुंडे माफिया जेल की सलाखों के अंदर होंगे। बता दें कि राजस्थान के अजमेर जिले के नोसल गांव के दलित ओमप्रकाश रैगर 23 वर्षीय युवक ने दबंगों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद मौके पर पहुंच रैगर को मुखाग्निनी दी। कैंडिल मार्च के दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो जिसको लेकर पुलिस तैनात रही। इस अवसर पर सूरज जिला संयोजक,आनंद प्रधान जिला संगठन मंत्री,रोशन कुमार तहसील संयोजक,आनंद कुमार लकी,रंजीत,रामनारायण, दीपक, इनरमन, किशोर व संदीप समेत भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know