ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
सोलर रूफटाप आनग्रिड सिस्टम स्थापित कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं विद्युत उपभोक्ता


बहराइच 11 नवम्बर। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के घरेलू विद्युत कनेक्शन के आधार पर सोलर रूफटाप आनग्रिड सिस्टम लगाने पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि इच्छुक विद्युत उपभोक्ता घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर आनग्रिड सिस्टम लगवाने हेतु एन.एन.आर.ई. भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल सोलर रूफटाप डाट जीओवी डाट इन पर अपना आवेदन/पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 
पी.ओ. नेडा श्री कुमार ने बताया कि इच्छुक विद्युत उपभोक्ता यूपीनेडा के पोर्टल यूपी नेडा सोलर रूफ पोर्टल डाट कॉम पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर ही वेन्डर्स की सूची भी उपलब्ध है। लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से ही अपनी इच्छानुसार वेन्डर्स (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) का चयन भी कर सकते हैं। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान सम्बन्धित डिस्काम (विद्युत विभाग) द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि सोलर रूफटाप आनग्रिड सिस्टम की स्थापना पर 01 किलोवाट की क्षमता पर रू. 15,000=00 तथा 01 किलोवाट क्षमता से अधिक पर रू. 30,000=00 नियत राज्यानुदान उेय होगा। इसी प्रकार 03 किलोवाट क्षमता तक प्रति किलोवाट की दर रू. 14,588=00 तथा उससे अधिक क्षमता पर प्रति किलोवाट रू. 7,294=00 का केन्द्रानुदान देय होगा।
श्री कुमार ने बताया कि सोलर रूफटाप आनग्रिड सिस्टम की स्थापना से प्रति किलोवाट लगभग 04 यूनिट प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार एक किलोवाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। जिससे उपभोक्ता को 120 यूनिट बिजली का बिल कम देना पड़ेगा। इस प्रकार उपभोक्ता को संयंत्र पर व्यय की गयी धनराशि तीन से चार वर्ष में वसूल हो जाती है। इच्छुक विद्युत उपभोक्ता योजना के सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, सिविल लाइन्स, जेल रोड, बहराइच के मोबाइल न. 9415609042 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।              
                       

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने