जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आज
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार आज शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एन0आई0 एक्ट की धारा 138 भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक / पारिवारिक वाद दीवानी वाद मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम से संबन्धित वाद, श्रम वाद एवं भूमि अध्याप्ति याद राजस्व वाद आदि सहित अन्य प्रकार के वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण किया जायेगा। आज राष्ट्रीय लोक अदालत में अभी तक जनपद न्यायालय के समस्त न्यायालयों एवं पारिवारिक न्यायालय के 16000 वाद, तथा बैंक वाद, राजस्व वाद, विद्युत वाद एवं अन्य विभागों के 34000 प्री-लिटिगेशन वाद सहित कुल मिलाकर लगभग 50000 वाद नियत किये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know