जौनपुर। समाज में फैली हुई कुरीति है मृत्यु भोज - राजदेव
मृत्यु भोज तेरही का लोगों ने किया बहिष्कार,जमुनीपुर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह
जौनपुर। मृत्यु भोज समाज में फैली हुई कुरीति समाज के लिए अभिशाप है। इसका बहिष्कार होना चाहिए। उक्त बातें अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के संरक्षक राजदेव यादव ने करंजाकला ब्लाक के ग्राम सभा जमुनीपुर में वीरेंद्र कुमार यादव के मां की मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि समारोह में कही।
सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने कहा कि मृत्यु भोज फिजूल खर्ची का जरिया है इससे लोगों को बचना चाहिए। बचे पैसे से समाज में लोगों की मदद करें । कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजपति यादव ने बताया कि रूढ़ीवादी को समूल नष्ट करने के लिए समाज संगठन को संकल्प लेना जरूरी है। तो मृत्यु भोज उन्मूलन एवं समाज हित है। संरक्षक सदस्य जियाराम ने बताया कि पहले गंगा के पवित्र जल को घर में पवित्र किया जाता है। अगले दिन त्रयोदशी पर 13 ब्राह्मणों पूज्यजनों रिश्तेदारों और समाज के लोगों को सामूहिक रूप से भोजन कराना गलत है। जिला एडिटर जनार्दन यादव ने बताया कि इतना खर्चीला हो गया कि कई दुखी गरीब परिवारों को इसके कारण कमर टूट जाती है। वह कर्ज के तले दब जाते हैं। रिटायरमेंट दरोगा सुदर्शन यादव ने बताया कि गीता में श्रीकृष्ण भगवान ने कहा है आत्मा अजर अमर है। आत्मा का नाश नहीं हो सकता। केवल युगो युगो तक शरीर बदलती है। जिला सचिव माया शंकर यादव ने कहा मृत्यु भोज नहीं खाना चाहिए।श्रद्धांजलि सभा को सपा नेता डा जितेंद्र यादव, गजराज यादव,अशोक यादव, चंद्रभूषण यादव, दिलीप प्रजापति , नंदलाल ,रमेश कुमार, विजय यादव, राजेंद्र प्रकाश , जेपी यादव, रामाश्रय यादव, रामभरोसे मौर्य, पूनम मौर्य,
ने भी संबोधित किया। इस दौरान लोगों को मृतक भोज न करने की शपथ भी दिलाई गई। महासभा के करंजाकला ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह प्रेरणा मुझे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष लालजी यादव से समाज में सुधार का पहल होता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know