उतरौला(बलरामपुर) लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद ने बाढ़ में घिरे सभी गावों को बाढ़ राहत योजना में शामिल करने की मांग को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेजा है।
भेजे गए पत्र में कहा है कि विगत दिनों आए भीषण बाढ़ में सैकड़ों गांव काफी दिनों तक पानी से घिरे रहे।जिसके चलते धान व गन्ने की फसल को काफी नुकसान हुआ है।किन्तु सर्वे के दौरान किन्हीं परिस्थितियों में तमाम गांव छूट गए हैं जैसे विकास खंड उतरौला के पिपरा राम,बजर मुंडा,लालगंज,जुनेद पुर,हबीर पुर,गरीब नगर,रेहरा माफी,चीती,बनकटवा,देवरिया मैनहा आदि गांव कई दिनों तक पानी से घिरे रहे जहां लोगों के परेशानी के अलावा उनकी गाढ़ी कमाई से पेदा की गई धान की फसल नष्ट हो गई ऐसे में उन्हें बाढ़ प्रभावित गांवों में सम्मिलित करते हुए ।
वहां के बाशिंदों को बाढ़ राहत सामग्री किट व नुकसान हुए फसलों की क्षतिपूर्ति दिलानें की मांग की है।उन्होंने कहा जबकि बाढ़ राहत केंद्र विशाल टाकीज में काफी बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know