जौनपुर। रेल आंदोलनकारियों ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन मास्टर को जज सिंह अन्ना के साथ सैकड़ों रेल आंदोलनकारियों ने सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव जौनपुर प्रयागराज 5ः20 बजे चलाए जाने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा।
समाजसेवी जज सिंह अन्ना के साथ सैकड़ों रेल आंदोलनकारियों ने मड़ियाहू रेलवे स्टेशन मास्टर को सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433,22434 के ठहराव का ज्ञापन सौंपा और जौनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जो करोना संकटकाल के बाद 7 बजे जौनपुर से चलाई गई है उसको जौनपुर से पूर्ववर्ती समय 5ः20 बजे चलाए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा और प्रयागराज संगम से शाम को 17ः40 बजे प्रयागराज संगम -जौनपुर पैसेंजर चलाए जाने की मांग की आंदोलनकारियों ने एक स्वर से कहा कि हम एक बोगी रेलयात्री दिल्ली जाने के लिए प्रतिदिन मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर तैयार हैं और हमारी मांग जायज है फिर भी हमको रेल विभाग, रेल मंत्रालय ,चेयरमैन भारतीय रेल कमर्शियल दृश्य मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दे रहे हैं जबकि जितने भी डीआरएम इस समय मरियाहू रेलवे स्टेशन पर दौरा करते हैं सब एक स्वर से कहते हैं कि मडियाहू में कमर्शियल दृष्टि से ठहराव बहुत जरूरी है लेकिन अभी तक सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव मड़ियाहूं में नहीं हुआ। जिसके लिए हम रेलयात्री बहुत परेशान हैं। रेल आन्दोलन कारियों ने कहा कि 15 नवंबर के पहले हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक जफराबाद जंक्शन से जंघई जंक्शन के बीच की सभी स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन करेंगे, जिसमें मुख्य स्थान मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन होगा। आंदोलनकारियों ने अपनी मांग को जायज ठहराया और अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो यह आंदोलन वर्ष निरंतर चलता रहेगा एक महीने से रेल आंदोलनकारियों के साथ स्टेशन विकास दोहरीकरण ओवर ब्रिज एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म ऊंचा करना आदि समस्याओं को उठाने पर 9,10,11, नवंबर को चेयरमैन भारतीय रेलवे जौनपुर जिले के सभी रेल खंडों पर सभी स्टेशनों का सभी रेल लाइनों पर दौरा कर चेकिंग करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know