केराकत। शिक्षा के साथ बच्चो को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास सराहनीय- फरहान अहमद
साद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया बाल शिक्षा दिवस
समाज का विकास तभी होगा जब शिक्षा का विकास होगा - मौलाना कासमी
केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के डेहरी गांव में स्थित साद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार की सुबह बाल शिक्षा दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चो ने तरह तरह के स्वनिर्मित चीजे तैयार कर स्टॉल के माध्यम से लोगो को बेचते नजर आ रहे थे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरहान अहमद ने कार्यक्रम की शुरुवात फीता काट कर किए। मीडिया से बात करते हुए फरहान अहमद ने बताया कि कार्यक्रम का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है क्योंकि बाल शिक्षा दिवस पर बच्चो द्वारा जो स्कनिर्मिति चीजे बनाकर उसे स्टॉल के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने का जो प्रयास स्कूल द्वारा किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ सभी चीजे बदल गई पर हमारी शिक्षा नीति नही बदली अगर शिक्षा नीति को को व्यापार में शामिल किया जाय तो बच्चो में शिक्षा के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। आज जो साद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने बाल शिक्षा दिवस पर जो स्वनिर्मित चीजों का स्टॉल लगाए है वह महज स्टॉल नही है बल्कि बच्चो में आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा को दर्शाती है। वही स्कूल के प्रबंधक मौलाना हसन अहमद कासमी ने बताया कि बच्चो को आत्म निर्भर बनाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है बाल शिक्षा दिवस पर स्कूल में 16 स्वनिर्मित चीजों का स्टॉल लगाया गया है स्टॉल में रोजमर्रा की इस्तेमाल करने वाली चीजों का स्टॉल लगाया गया है।उन्होंने ने बताया कि हमारी शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे राष्ट्र का निर्माण हो सके और बच्चे आत्म निर्भर बन सके। समाज का विकास तभी होगा जब शिक्षा का विकास होगा। हमारे स्कूल में बच्चो को समय समय पर प्रोत्साहन किया जाता है वर्ष में एक बार वार्षिक महोत्सव के तहद कार्यक्रम कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जमाल अहमद,जावेद,मनवास यादव,जयप्रकाश यादव व मोहम्मद इस्लाम समेत अन्य स्कूल स्टॉप मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know