मथुरा।।
 गोवर्धन  जय महाकाल भैरव वाटिका गोवर्धन चूतर टेका स्थित भैरव वाटिका मैं धूमधाम से मनाया गया काल भैरव अष्टमी पर मंदिर परिसर को भव्य फूलों से सजाकर ब दिव्य रंगोली बनाकर सजाया गया बाबा भैरवनाथ को अनेक प्रकार के भोग भी लगाए गए  इस अवसर पर भागवत प्रवक्ता गौरव अविरल शास्त्री ने बताया कि भैरवनाथ कलयुग के जागृत देव है मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी को काल भैरव जयंती के रूप में मनाया जाता है काल भैरव को कल्प काल में सिद्ध व सर्वस्व मनोकामना पूर्व करने वाला कहा गया है आज के दिन जो कालभैरव अष्टक का पाठ करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है उपस्थित भक्तगण पंडित प्रशांत लवानिया ,मोहित लवानिया शिवराम  श्याम बाबू काका चेतन शर्मा अमित कुमार तेज प्रकाश आकाश जयन्त वार्ष्णेय अंकित गुप्ता  खुशीराम सुखदेव गोस्वामी रमेश कृष्णा सिद्ध आदि ने बाबा की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने