आज जहाँ धनलोलुप स्वयम्भू बाबाओं और स्वार्थी कथित कथावाचकों की भीड़ है तो इसी भीड़ से अलग दिव्य सूर्य सदृश्य देदीप्यमान त्यागी "सन्त सियाराम बाबा हैं"🙏🙏
मध्यप्रदेश के बेड़ियाँ (मिर्च मंडी) से कसरावद पथ पर माँ नर्मदा के तट पर भट्टयाण ग्राम, खरगोन जनपद में "सन्त सियाराम बाबा" रहते हैं।
सन्त सियाराम बाबा वर्ष पर्यन्त मात्र एक कौपीन और भभूत धारण कीए रहते हैं।
वर्तमान में इनकी आयु १०8 वर्ष माना जाता है, सदैव श्री रामचरितमानस के पाठ में लीन रहते हैं।
जहाँ सियाराम बाबा का आश्रम है वह क्षेत्र बाढ़ में डूब जाने वाला है, सरकार ने इन्हें अनुदान में २.५१ करोड़ दिया था। किन्तु बाबा ने समस्त धन राशि नंगलवादी ग्राम के नाग देव मन्दिर में दान कर दिए जिससे वहाँ भव्य मन्दिर का निर्माण हो सके व दर्शनार्थियों को सुविधा उपलब्ध हो।
आप उन्हें यदि उन्हें बड़ी धन राशि देना चाहेंगे तो वे अस्वीकार कर देते हैं।
वे मात्र ₹ १०/- ही दान में लेते हैं और उस राशि को वहाँ उपस्थित पुस्तिका में दाता के नाम पता सहित लिखते हैं।
इस दस रुपये का उपयोग श्री नर्मदा परिक्रमा करने वाले के भोजन व रहने की व्यवस्था में व्यय करते हैं।
यह व्यवस्था कई वर्षों से अनवरत चलता आ रहा है।
आप google जी पर भी नंगलवादी ढूँढ सकते हैं। आप यहाँ की व्यवस्था व भव्यता देख अचम्भित हो जाएंगे।
आश्रम में दिनभर दर्शनार्थियों के लिए चाय की व्यवस्था रहती है।
इस अर्थयुग में ऐसे त्यागी महापुरुष विरले ही मिलते हैं।
धन्य हैं बाबा सियाराम जिन्होंने सम्पूर्ण जीवन सनातन धर्म को समर्पित कर दिए
इन्हें बारम्बार नमन 🙏🙏
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know