नोएडा डिपो में कार्यरत परिचालक का अनियमितता में संविदा समाप्त
लखनऊ: 21 नवम्बर, 2022
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के अन्तर्गत आज फिरोजाबाद में नोएडा डिपो की वाहन संख्या यूपी 78 एफएन 5864. जिसके चालक श्री अशोक कुमार तथा परिचालक श्री प्रवीण कुमार को मुख्यालय चेकिंग दल (क्षेत्रीय मुख्यालय दल) श्री बाबूराम, यातायात अधीक्षक द्वारा प्रातः 08.26 बजे पलवल कट पर निरीक्षण किया गया।
श्री संजय कुमार ने बताया कि चेकिग दल द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि कुल 70 यात्री यात्रारत थे, जिसमें से 07 यात्री बाजना से परी चौक, बिना टिकट पाये गये। उन्होंने बताया कि चेकिंग दल द्वारा परिचालक पर रू० 7202 रू0 प्रशमन शुल्क लगाया गया। प्रकरण में चालक/परिचालक का लिखित बयान भी दर्ज कराया गया। संविदा परिचालक को 07 यात्री बिना टिकट ले जाने के सम्बन्ध में पूर्ण रूप से दोषी पाया गया तथा प्रतिभूति एवं समस्त देयक जब्त करते हुये संविदा सूची से नाम पृथक कर दिया गया।
श्री संजय कुमार ने बताया कि बिना टिकट एवं भ्रष्टाचार के प्रकरणों में नो-टॉलरेंस नीति के अंतर्गत भविष्य में यदि इस प्रकार के बड़े प्रकरण पाये जायेगें तो क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के भ्रष्टाचार एवं अनियमितता पर जीरो-टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know