ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
रबी सीजन हेतु प्रशिक्षित किये गये मास्टर ट्रेनर्स
बहराइच 04 नवम्बर। नीति आयोग आकांक्षात्मक जनपद के अंतर्गत जनपद बहराइच के कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आईटीसी एवं ग्रामीण डेबलामेण्ट सर्विसेज के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी रबी सीजन हेतु मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उप कृषि निदेशक टी. पी. शाही की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, एडीओएजी, एडीओपीपी, एटीएम एवं बीटीएम को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ वी.पी. शाही, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश कुमार पाण्डेय, चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष नायर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं वैज्ञानिक द्वारा तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know