खुटहन। कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
गोमती नदी के पिलकीछा घाट पर लगा मेला,मेले में की खरीददारी सुबह ही घाटों पर पहुँच गए थे श्रद्धालुओं
खुटहन,जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पिलकीछा के आदि गंगा गोमती घाट पर स्नान कर दान पूण्य किया। इसी के साथ यहाँ का ऐतिहासिक मेले का भी शुभारंभ हुआ। मेले में सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक के के चौबे पुलिस बल के साथ सुबह से चक्रमण करते रहे। इस दौरान शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर पिलकीछा तिराहे से लेकर नदी के पुल के पार तिलवारी गाँव तक लगभग दो किमी मार्ग पर दिन भर जाम लगा रहा।
ऐसी मान्यता है कि भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त कर मां जानकी लक्ष्मण और वानरी सेना के साथ वापस अयोध्या लौट रहे थे। तो उनका पुष्पक विमान कुछ क्षण के लिए यहां रुका था। तभी से प्रत्येक वर्ष यहाँ पर दूर दराज से श्रद्धालु पवित्र स्नान और दान कर पूण्य अर्जित करने आते हैं। खेती किसानी से संबधित औजार तथा मिटटी का वर्तन बहुतायत बिकते हैं। मेले में झूला और सर्कस बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know