विश्व शांति के साथ सारनाथ से श्रावस्ती पैदल जा रहे देसी-विदेशी बौद्ध भिक्षुओं का दल रविवार शाम उतरौला पहुंचा। मदरसा जामि तयया मोईनिया मैनहा में सभी बौद्ध भिक्षुओं को जल पान व भोजन कराया गया।
वहां से सोमवार सुबह श्रावस्ती के लिए रवाना हुए। अंबेडकर चौराहे पर सपा नेता राम दयाल यादव ने फूल मालाओं के साथ सभी बौद्ध भिक्षुओं का स्वागत व अभिनंदन किया। धम्म यात्रा में दर्जनों बौद्ध भिक्षु हाथों में भगवान बुध का उपदेश लिखे पोस्टर लेकर कतारबद्ध चल रहे थे। बौद्ध भिक्षुओं ने बताया कि यह धर्म यात्रा विश्व शांति संदेश और भगवान बुद्ध के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई है।
बौद्ध भिक्षु श्रावस्ती जैतवन में बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर बौद्ध विश्व कल्याण व शांति के लिए विशेष पूजा और धम्म सूत्र का पाठ करेंगे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know