सड़क सुरक्षा , जीवन रक्षा
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेनाके निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तवके पर्यवेक्षण में यातायात क्षेत्राधिकारी श्रीमती ज्योतिश्री द्वारा यातायात माह नवम्बर के प्रारम्भ में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कस्बे के सड़कों व चौराहों पर आमजनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।
आज दिनांक 02.11.22 को सीओ यातायात श्रीमती ज्योतिश्री व यातायात प्रभारी द्वारा यातायात माह नवम्बर के प्रारम्भ में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कस्बे के सड़कों व चौराहों पर आमजनमानस को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा लोगों को हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गईतथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन व ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया कि ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों में मानक के अनुसार ही लोगो को बैठाया जाये जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know