संवादाता रामकुमार यादव
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शहादत इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
बहराइच 05 नवम्बर। नानपारा तहसील में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त शहादत इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष उप जिलाधिकारी अजीत परेश, प्रबंधक तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी के कक्ष में प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय की व्यवस्था के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए प्रबन्ध समिति में नए सदस्यों को जोड़ने की प्राथमिकता पर जिलाधिकारी द्वारा विशेष बल दिया गया।
नानपारा कस्बे के पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता तथा ओमप्रकाश को विद्यालय का आजीवन सदस्य कार्यकारिणी का मनोनीत करने का भी आदेश दिया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि जो लोग विद्यालय को स्वेच्छा से दान करते है उन्हें भी विद्यालय के प्रबन्ध समिति से जोड़ा जाय। साथ ही ऐसे लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया जाय। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा सहित डॉ आनंद अग्रवाल, ओमप्रकाश पोद्दार, आदेश अग्रवाल, नरेश चंद्र अग्रवाल, राजेश भीमराजका व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know