रिपोर्ट शोभित अवस्थी

उचित व्यवस्था न होने वाले विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र के रूप में संस्तुति न दी जायेंः-मंगला प्रसाद सिंह


कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बोर्ड परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों के सत्यापन सम्बन्ध में तहसीलदार वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा भेजी गयी सूची के विद्यालयों की गहनता पूर्वक जांच कर लें और जिन विद्यालयों में पर्याप्त कक्ष न हो, हर कक्ष में सीसी कैमरा न हो, पेयजल, विद्युत एवं शौचालय आदि की उचित व्यवस्था न हो उन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र के रूप में संस्तुति न दी जायें और परीक्षा केन्द्र हेतु स्वीकृत एवं निरस्त विद्यालयों की सूची अलग-अलग उपलब्ध करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे को निर्देश दिये कि उप जिलाधिकारियों से सूची प्राप्त होने के बाद ही निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की अनन्तिम सूची का प्रकाशन परिषद की वेबसाइट पर कराये और जिसका परीक्षण जनपदीय परीक्षा समिति द्वारा भी किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहें।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने