संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर आयोजित 18 वी स्काउट गाइड जंबूरी हेतु पूर्व तैयारी शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ ।
सी ओ स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि जिला दलनेता गणेशराम बुनकर व उपदल नेता राकेश टांक के मार्गदर्शन में दिनांक 7 से 10 नवंबर तक शिविर आयोजित किया गया ।
जंबूरी जिला गतिविधि प्रभारी राधेश्याम राणा ने बताया कि शिविर में 18 वी स्काउट गाइड जंबूरी पाली में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को राज्य एवम् मंडल द्वारा दिए गए कार्यों की तैयारिया करवाई गई जिसमे गवरी नृत्य, टेंट सजावट , झांकी , कला कौशल , विविध प्रकार के व्यंजन , फूड प्लाजा की डिश तैयार करना आदि की जानकारी दी गई ।
जंबूरी शिविर में विविध सांस्कृतिक गतिविधियों एवम् कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे मार्च पास्ट , कलर पार्टी , कैंपफायर , कैंपक्राफ्ट , स्किलोरामा , लोक नृत्य , एवम अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान बनाना एवम् हस्तकला एवम विविध साहित्यिक एवम सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन एवम् कला कौशल की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होगी । जिनकी जिला स्तर पर तैयारी करवाई गई । साथ ही ऐतिहासिक स्थलों के मॉडल चार्ट आदि बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया । शिविर में 63 स्काउट व 20 गाइड ने भाग लिया ।
शिविर संचालन में रोशन लाल रैगर , विक्रम सिंह शेखावत , राम सिंह चौहान , अहमद अली , लालूराम गरासिया , दल्ला राम भील , खेलशंकर भील , हेमसिंह चौहान , आशा सुखवाल , आशा प्रजापत , किरण चौहान , कलावती शर्मा , नारायण लाल सुथार ने सेवाएं प्रदान की ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know