ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट
अंबेडकर नगर । भाजपा जिला कार्यालय ( अटल भवन) में भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा कि.मो. के प्रदेश मंत्री श्रीनिवास यादव भाजपा जिलाध्यक्ष डा मिथिलेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कि.मो. राम किशोर राजभर और संचालन जिला महामंत्री कि. मो. अमित गिरि,जिला महामंत्री कि. मो.अमित पांडे ने किया । पूरे प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम को चार सत्रों में बांटा गया। प्रथम सत्र को जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने विषय भारतीय जनता पार्टी का इतिहास और विकास के बारे में जानकारी देते हुए कहा किभारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। जबकि दूसरे सत्र को भाजपा महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह ने संबोधित किया। तीसरे सत्र को क्षेत्रीय महामंत्री कि. मो. रमापति मौर्य संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि भाजपा की पद्धति और संगठन की संरचना समझना हर कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी है ।जबकि आखिरी और समापन सत्र को किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री निवास यादव ने केंद्र सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं बारे बताते हुए कहा कि भाजपा किसान मोर्चा भाजपा का एक अहम मोर्चा है, जो सरकार एवं देश के किसानों के मध्य एक सेतु की भूमिका निभाता है।नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष कि. मो.रामकिशोर राजभर ने मुख्य वक्ता सहित उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया। कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकास निषाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास और रीति-नीति समेत अन्य गुणों को सिखाया जाना था।प्रथम सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रह्लाद बर्मा कि.मो.जिला उपाध्यक्ष , तृतीय सत्र की अध्यक्षता श्याम नारायण शुक्ला जिला उपाध्यक्ष कि. मो. , चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता कि.मो. जिला उपाध्यक्ष राजमणि सिंह ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजितराम गोतम,संगम पांडे, कि.मो. जिला मंत्री विनय पांडे ,अमित सिंह,नीरज विश्वकर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य आबिद सुमन धारीकर,विजय लक्ष्मी ,अमित यादव समेत आदि मंडल अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know