रेहरा थाना क्षेत्र के छिपिया पीएनबी के सामने 50 हजार की छिनैती होने से लोगों में दहशत फैल गई। इससे पहले भी लूट-छिनैती की अनेक घटनाएं हो चुकी है। बैंक के पास लगी पिकेट ड्यूटी व घटनास्थल से महज तीन सौ मीटर पर स्थित पुलिस चौकी के पास हुई घटना पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिह्न खड़े कर रही है। बड़हरा गांव के राशिद हबीब ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक के सामने पटरी पर फल का ठेला लगाता है। शुक्रवार को साढ़े तीन बजे उसने बैंक से रुपये निकालकर ठेले के गुल्लक में रख दिया। पीछे से मुंह पर गमछा बांधकर आया एक आदमी पैसा निकाल कर भाग गया। जब तक शोर मचाकर उसका पीछा किया जाता तब तक वह बाइक से काफी दूर भाग चुका था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक दो बाइक पर सवार चार लोग इस घटना मे शामिल थे। बैंक में लगे सीसी कैमरे में पूरी स्थिति आ गई है। चौकी प्रभारी शमशाद अली ने बताया कि वह जिले पर हैं। घटना की तहरीर चौकी पर दी गई है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know