उतरौला(बलरामपुर) नगर पालिकाओं के चुनाव की तैयारियां तेज हो ग‌ई है।इसके लिए आपत्तियों और दावों का दौर शुरू हो गया है सात नवम्बर तक लोग अपने दावें देगें इसके बाद निस्तारण होगा। दूसरे दिन बुधवार को अधिकतर लोगों में नाम बढ़वाने का जोर रहा।
एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने सभी बीएल‌ओ को निर्देश दिया है कि लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक आपत्तियां लें। नगर पालिका परिषद उतरौला में सौ से अधिक आवेदन न‌ए नामों के लिए आए हैं।जिसमें अधिकतर युवा हैं उनके आवेदन का सत्यापन बीएल‌ओ करेंगे।
        आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला में कुल 25 वार्ड हैं। जिसमें नाम बढ़ाने,घटाने,व संशोधन करने के लिए मोहल्ला सुभाष नगर उत्तरी पश्चिमी  के वार्ड संख्या 23 में मोहम्मद साबिर,मोहम्मद आसिफ,फातिमा,सलीम,मोनू, मोहम्मद रिजवान,सोनू,मोहम्मद सलीम,किताबुन्निशा,नगमा,अलीमुन्निशा,रोजअली आदि ने नया नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। ईओ अवधेश वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद उतरौला के कुल 25 वार्डों में  लगभग 28000 वोटर हैं मतदाता सूची में नाम छूटने या वार्ड गठन को लेकर अभी तक कोई समस्या नही आई है।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने