जौनपुर। तीन ग्राम विकास अधिकारी निलम्बित
जौनपुर। जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज द्वारा की गई जॉच में ग्राम पंचायत डड़वा में 11 अपात्रों का चयन कर प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवासों के किश्त की धनराशि अपात्र लाभार्थियों खाते में अन्तरित कराने एवं ग्राम पंचायत कल्याणपुर में से डाटा सूची में दर्ज परिवारों के स्थान पर अन्य 02 लाभार्थियों के खाते में आवास की धनराशि अन्तरित कराने एवं ग्राम पंचायत भरथरी में सेक डाटा सूची में दर्ज परिवारों के स्थान पर अन्य 01 लाभार्थी के खाते में आवास की धनराशि अन्तरित कराने का दोषी पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विकास खण्ड महराजगंज के उक्त ग्रामों में तत्समय तैनात ग्राम विकास अधिकारी विद्याधर यादव, दिनेश कुमार यादव एवं आकाश सिंह ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी है। एवं इन्हे विकास खण्ड महराजगंज में सम्बद्ध करते हुए क्रमशः खण्ड विकास अधिकारी रामनगर, धर्मापुर एवं बक्शा को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अजय कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार एवं संजय राजभर सहायक विकास अधिकारी (सह०) को अपात्र लाभार्थियों के चयन सूची से मिलान न करने में उदासीनता बरतने के आरोप में उनके विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने हेतु उनके विभागाध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know