राम कुमार यादव
*बहराइच:- संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में एकल शिक्षा अभियान संस्था ने तीन दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण सत्र का किया शुभारंभ
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वनक्षेंत्रा अधिकारी*
बहराइच /रुपईडीहा भारत नेपाल सीमावर्ती स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर रुपईडीहा में एकल शिक्षा अभियान संस्था की ओर से तीन दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण शिविर में एकल अभियान अंचल बहराइच के संयुक्त संच नानपारा जगननाथ पुर रुपईडीहा के लगभग 50 नवीन चयनित आचार्यो को संस्थान की ओर से संचालित शिक्षण पद्धत्ति के बारे में संगठन के उच्च व्याख्याताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें समाज व राष्ट्र के नव निर्माण संबंधित दायित्वों का बोध भी कराया जाएगा। आयोजित आचार्य प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय समाजसेवी शिक्षाविद आचार्य समेत तमाम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।एकल विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुवे वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्ला गंज रेंज के हेमंत मणि ने अपने विचार रखते हुए कहा की ग्रामीणांचल में बसने वाले बालक बालिकाओं को एकल विद्यालय के माध्यम से गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है यह सराहनीय कार्य है वन क्षेत्राधिकारी ने आवाहन करते हुए कहा की ग्रामीण प्रतिभावों को समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी बनाने हेतु एकल विद्यालय संगठन का समाज के लोगों को बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए ताकि ग्रामीण बालक बालिकाओं के प्रतिभा में निखार आ सके और वे राष्ट्र के नव निर्माण में सहभागी बन सके।एकल विद्यालय संच संरक्षक प्राचार्य बृज नरेश श्रीवास्तव ने एकल विद्यालय के कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशिक्षित आचार्य ग्रामीण बच्चों को उनके आवासीय स्थल के निकट केंद्र का संचालन कर समसामयिक शिक्षा देकर उन्हें राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बना रहे हैं इसमे सभी लोगों को बढ़चढ़कर सहभाग करना चाहिए।
समाजसेवी प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव ने आगंतुक आचार्य , अथितियों का स्वागत करते हुए एकल विद्यालय अभियान में हर संभव सहभाग के लिए आश्वस्त किया।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पत्रकार धीरेन्द्र शर्मा ने किया।
व वन्दना शर्मा, श्रीकांत गोस्वामी ने मुख्यअतिथि को रामदरवार का चित्र देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एकल विद्यालय योजना प्रमुख श्रीनिवास संच अध्यक्ष संतोष अग्रवाल , आरोगय समिति अध्यक्ष उमा शंकर , संच उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल , एकल विद्यालय योजनकार्य अर्जुन प्रसाद , बुद्ध सागर , निखिल कुमार, जिला संगठन मंत्री दिनेश , समाजसेवी पत्रकार राजा बाबू गोस्वामी , रमाकांत तिवारी , शेर सिंह पत्रकार , कमल मदेसिया समाजसेवी , प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।समापन अवसर पर उपस्थित लोंगो ने समूचे सीमावर्ती इलाके से अवैध नशा कारोबार को खत्म करने का सामुहिक संकल्प भी लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know