मथुरा।।
वृन्दावन।पानीगांव रोड़ स्थित सुखधाम रिसोर्ट में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत व्यास पीठ पर आसीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत प्रवक्ता पुराणाचार्य बालव्यास डॉ. मनोज मोहन शास्त्री महाराज को उनके द्वारा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में की गईं अविस्मरणीय सेवाओं के लिए ब्रजभूमि कल्याण परिषद के द्वारा "सनातन गौरव" की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर दिया।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ एवं समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री महाराज के अध्यात्म व समाजसेवा के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान हैं।उन्होंने अपनी बहुत ही कम आयु में ही श्रीमद्भागवत,श्रीराम कथा व अन्य धर्मग्रंथों के माध्यम से सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना प्रारम्भ कर दिया था।उन्होंने न केवल देश के विभिन्न प्रांतों में अपितु विदेशों में भी इनका अत्यधिक प्रचार किया।साथ ही इनके संरक्षण में सैकड़ों बालक धर्मग्रंथों की शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर रहे हैं।जिसके लिए वे अत्यंत प्रशंसा व धन्यवाद के पात्र हैं।आज ब्रजभूमि कल्याण परिषद इन्हे "सनातन गौरव" की उपाधि देते हुए हर्ष व गौरव की अनुभूति कर रही है।
इस अवसर पर रामकथा मर्मज्ञ अशोक व्यास, भागवताचार्य विपिन बापू, युवा साहित्यकार डॉ राधाकांत शर्मा,राजीव शर्मा, श्रीमती डौली शर्मा,श्रीमती मीरा शर्मा, श्रीमती शांति देवी शर्मा,पद्मनाभ शास्त्री, राजेश शर्मा, जे. पी. शर्मा, महेश चंद्र शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने