बहराइच:- छोटे व मध्यम किसानों को धान खरीद में मिलेगी प्राथमिकता
बहराइच 25 नवम्बर। अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी मनोज ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 अन्तर्गत छोटे और मध्यम किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता प्रदान किए जाने की व्यवस्था दी गई है। जिसके तहत 60 कुन्तल व उससे कम उपज वाले किसानों को धान क्रय में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी ताकि छोटे किसान डिस्ट्रेस सेल के शिकार न हों। शासन द्वारा यह भी व्यवस्था दी गई है कि प्रत्येक क्रय केन्द्र अनुमन्य 02 खरीद कांटों में से 01 काटा छोटे किसानों हेतु आरक्षित रक्षा जाएगा। जबकि दूसरा कांटा अनारक्षित रखा जाये. जिससे सभी प्रकार के किसानों को धान विक्रय करने में असुविधा न हो। जिला खरीद अधिकारी ने जिले की समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों को निर्देश दिया है कि शासन की मंशानुसार धान खरीद में छोटे व मध्यम किसानों को प्राथमिकता प्रदान की जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know