औरैया // फफूंद क्षेत्र के जुआ साधन सहकारी समिति में अध्यक्ष व सचिव ने सहकारी बैंक के प्रबंधक और कैशियर के साथ मिलकर किसानों के साथ सात लाख की धोखाधड़ी की पांच वर्ष बाद नोटिस पहुंचने पर किसानों को जानकारी हुई एक किसान ने 8 से अधिक किसानों का हवाला देते हुए कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ फफूंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है फफूंद के फतेहपुर रामू निवासी वृद्ध किसान लोकेंद्र सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि साधन सहकारी समिति जुआ में वह सदस्य हैं वर्ष 2017 में अध्यक्ष, सचिव और वर्तमान सचिव ने उनके व गांव के किसानों को खाद ऋण के नाम पर सहकारी बैंक फफूंद शाखा से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सात लाख से अधिक की रकम  निकाल लिए जबकि उन लोगों ने समिति से कभी खाद ऋण लिया ही नहीं आठ अगस्त 2022 को बैंक से वसूली के लिए किसानों के पास नोटिस आया, तब जानकारी हुई। किसानों के अनुसार वह मामले में कार्रवाई के लिए जिले के अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई थक हारकर कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश, सचिव रामसेवक निवासी गांव शिबूपुर, फफूंद व वर्तमान सचिव सत्येंद्र ऊर्फ त्रिलोक निवासी जुआ, फफूंद व पूर्व प्रबंधक और पूर्व कैशियर सहकारी बैंक फफूंद के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है किसानों ने ऐसे भ्रष्ट सचिवों एवं बैंक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग कर न्याय दिलाने की माँग की है। 

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने