विकाश निषाद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जलालपुर,अम्बेडकरनगर । विकासखंड प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 75 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच सात जन्मों का साथ निभाने का संकल्प उठाया। एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।।सीडीपीओ बलराम सिंह,एचईओ अनिल त्रिपाठी,प्रदीप दुबे ने संचालन किया।फार्मासिस्ट मनोज यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा,पूर्व विधायक सुभाष राय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन में हिस्सा लेते हुए नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सुमित्रा मौर्य ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोहा वहीं आचार्य पंडित जेपी तिवारी और कृष्ण कांत मिश्र ने विधि-विधान से विवाह संस्कार संपन्न कराए।
जिला पंचायत अध्यक्ष साधु यादव भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी समेत अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 में साल में 75 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाओं के साथ सरकार के सभी वर्गों के कल्याण को लेकर व्यक्त किए गए संकल्प को व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से वंचित लोगों को पहुंचाए जा रहे लाभों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी की पहल पर आयोजित हो रहे इस सामूहिक विवाह योजना के तहत मिल रहे लाभों का बखान किया तथा भाजपा सरकार की सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास की नीति की प्रशंसा की।जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव ने अपने नवजीवन शुरू करने जा रहे दंपतियों को आशीर्वचन देते हुए विवाह संस्कार को बेहद पवित्र बताया और सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों के माध्यम से योगी सरकार के जनकल्याण के प्रयासों की सराहना की। एडीओ समाज कल्याण विशाल यादव ने आयोजन की व्यवस्था संभाली।
इस मौके पर एसडीएम हरि शंकर लाल सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य, बीडीओ हरिनारायण,जिला मंत्री पंकज वर्मा,चंद्रिका प्रसाद,केशवप्रसाद श्रीवास्तव,विकास निषाद,रामकिशोर राजभर,भाजपा नेता पवन गुप्ता, मानिक चंद सोनी,सुरेश गुप्ता,एड. महेंद्र सिंह,भाजपा नेता राकेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know