चौदहवीं उत्तर प्रदेश राज्य कुंग फू प्रतियोगिता का शुभारंभ - पहले दिन 6 स्वर्ण पदक जीतकर लखनऊ का दबदबा
दिनांक 3 नवंबर 2022 लखनऊ
आज उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता दिनांक 3 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित की जा रही है ] जिला लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन के द्वारा संजय गांधी पुरम स्थित ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स में आज सायंकाल 4 बजे से चौदहवीं उत्तर प्रदेश कुंग फू बालक बालिका प्रतियोगिता प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में लखनऊ] जौनपुर] कानपुर] प्रयागराज] सीतापुर] रामपुर] बहराइच] गोंडा] गोरखपुर] बस्ती] आजमगढ़ और मऊ के 200 खिलाड़ी प्रतिभागीता कर रहे हैं इस की जानकारी उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन के महासचिव श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई
ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के जिन यंग हॉल में आज सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर कुंग फू बालक बालिका प्रतियोगिता के पहले दिन तावडू प्रतियोगिताओं का प्रारंभ हुआ जिसमें विभिन्न वर्गों के बालक बालिकाओं ने कुंगफू की विभिन्न शैलियों में प्रतिभागिता की] कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार सिंह अध्यक्ष आम आदमी पार्टी लखनऊ पूर्वी विधानसभा / प्रभारी बीकेटी विधानसभा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर के प्रारंभ हुआ तत्पश्चात सब जूनियर कैटेगरी की प्रतियोगिता का आरंभ किया गया
इस अवसर पर बोलते हुए सर्वेभ्यौ फाउंडेशन के निर्देशिका श्रीमती मोनिका सिंह खिलाड़ियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया आज के समय में खेलो की आवश्यकता पर बल दिया कि आज के परिपेक्ष में सभी बालक बालिकाओं को स्कूली स्तर से ही किसी न किसी आत्मरक्षा की शैली का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए जिससे कि वे जीवन में स्वस्थ और अनुशासित रह सकें तथा श्रीमती सत्यभामा पांडे निर्देशिका सत्यानंद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन उपस्थित रही इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुंगफू की शैली भारतीय शैली है जो कि विश्व की सबसे पुरानी शैली है इसके सीखने से न केवल आत्मरक्षा होती है बल्कि चारित्रिक विकास भी होता है खिलाड़ी जहां एक और अनुशासित बनते हैं वहीं दूसरी ओर देश के सम्मान को बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाते हैं
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कुंग फू खेल के जन्मदाता बोधिधर्मा के जन्म दिवस चतुर्थ विश्व कुंगफू दिवस के अवसर पर दिनांक 5 नवंबर 2022 को अपरान 1 बजे से गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सभागार में मुख्य अतिथि श्री एसएम बोबडे आईएएस मुख्य सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के द्वारा किया जाएगा
पहले दिन की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार है
भवदीय
ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
महासचिव & उत्तर प्रदेश कुंग फू संघ
चौदहवीं उत्तर प्रदेश राज्य कुंग फू प्रतियोगिता
3 - 5 November 2022
परिणाम
03November 2022
वेयर हैंड तावडू सब जूनियर मेल कैटेगरी
आदित्य श्रीवास्तव प्रथम लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
व्योम पांडे द्वितीय लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
आदित्य त्रिपाठी तृतीय बहराइच कुंग फू एसोसिएशन
वेयर हैंड तावडू सब जूनियर फीमेल कैटेगरी
मनश्वनी मिश्रा प्रथम लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
माही गुप्ता द्वितीय लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
आध्या श्रीवास्तव तृतीय कानपुर कुंग फू एसोसिएशन
वेयर हैंड तावडू जूनियर मेल कैटेगरी
दिव्य सचदेव प्रथम लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
प्रथम शर्मा द्वितीय सीतापुर] कुंग फू एसोसिएशन
विष्णु पाल तृतीय लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
वेयर हैंड तावडू जूनियर फीमेल
गीतांजलि गुप्ता प्रथम लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
अनुष्का श्रीवास्तव द्वितीय लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
आराधना शुक्ला तृतीय मऊ कुंग फू एसोसिएशन
वेयर हैंड तावडू जूनियर मेल कैटेगरी
मयंक जैन प्रथम लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
पुनीत अग्रवाल द्वितीय सीतापुर] कुंग फू एसोसिएशन
सुमित दास तृतीय लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
वेयर हैंड तावडू जूनियर फीमेल
श्रुति सिंह प्रथम लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
श्रुति गुप्ता द्वितीय मऊ कुंग फू एसोसिएशन
देवांशी चौधरी तृतीय लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know