मुंगराबादशाहपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर 5001 दीपों से जगमगा उठा दक्षिणमुखी मन्दिर
मुंगराबादशाहपुर,जनपद। नगर के बहोरिकपुर स्थित दक्षिणमुखी हनुमानजी मन्दिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मंगलवार देर शाम को दीपों से जगमगा उठा दक्षिणमुखी मनोकामना सिद्ध हनुमान मन्दिर। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों को किया गया सम्मानित।
बहोरिकपुर स्थित दक्षिणमुखी मनोकामना सिद्ध हनुमान मन्दिर पर मंगलवार देर शाम को मन्दिर के श्रद्धालुओं द्वारा कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर्व पर मन्दिर परिसर को 5001 दीपों से सजाकर अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया। बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी। तत्पश्चात दक्षिणमुखी हनुमानजी की पूजा अर्चना के बाद आरती उतारी गई और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में शामिल अश्वनी प्रथम, आरती द्वितीय, राज तृतीय को उपहार देकर सम्मानित किया गया और बाकी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्रथम स्थान पाने वाले अश्विन को योर मुंगराबादशाहपुर के एडमिन रितेश सिंह की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजक मनोज कुमार त्रिपाठी, अनुराग उमरवैश्य, अयोध्या प्रसाद, ओमप्रकाश पुष्पाकर, कुलदीप गुप्ता, उमाशंकर चौरसिया, राजीव जायसवाल, रितेश सिंह,शिवम सोनी सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know