औरैया // जनपद में जल्द ही ककोर मुख्यालय के पास 45 करीब एकड़ जमीन पर हाईटेक जिला जजी का निर्माण का काम शुरू होगा इस संदर्भ में मुख्यमंत्री की ओर से औरैया समेत प्रदेश के 10 जिलों में जिला जजी निर्माण की घोषणा किए जाने से अब संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं हालांकि इस घोषणा से पहले ही नए भवन के लिए ककोर मुख्यालय पर भूमि क्रय की जा चुकी है वहीं, अब जिला जज ने कार्यदायी संस्था को निर्माण संबंधी एग्रीमेंट एवं नक्शा बनाने के निर्देश दिए हैं प्रदेश सरकार ने औरैया जिले का सृजन 1997 व न्यायिक जिले का सृजन वर्ष 2001 में किया था शहर में पूर्व स्थापित मुंसिफ न्यायालय परिसर व आसपास के एसडीएम व सीओ कार्यालय को मिलाकर जिला जजी की स्थापना की गई थी जिला न्यायालय का वर्ष 2001 में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट जैसी हस्तियों ने शुभारंभ किया था वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण छोटे-छोटे कमरों में एक दर्जन से अधिक न्यायालय संचालित हो रहे हैं यहां पर 21 कोर्ट स्वीकृत हैं स्थानाभाव के कारण सभी कोर्ट संचालित नहीं हो पा रहे हैं हालांकि वर्तमान में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने उपलब्ध स्थान में न्यायालय भवनों व आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था कराने का अभियान छेड़ रखा है जनपद के लिए नवीन न्यायालय भवन एवं कार्यालय, आवासीय परिसर के निर्माण के लिए ककोर मुख्यालय में चयनित लगभग 45 एकड़ भूमि को पूर्व में क्रय किया जा चुका है जिला जज ने पिछले माह लोक निर्माण विभाग परिकल्प नियोजन लखनऊ के प्रमुख अभियंता को पत्र लिखकर क्रय की गई उक्त भूमि का स्थलीय सर्वेक्षण व तकनीकी परीक्षण करवाकर संरचना परिकल्पना मानचित्र व आगणन तैयार करने को कहा है इस पर मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता, भवन सेल, पीडब्ल्यूडी कानपुर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है नये जिला जजी के संबंध में कोर्ट मैनेजर विपिन कुमार सिन्हा का कहना है कि नये न्यायालय भवन में लगभग तीन दर्जन न्यायालय कक्ष, न्यायिक अधिकारियों के लिए आवासीय भवन, वकीलों के बैठने के लिए चैंबर, पार्किंग की व्यवस्था को शामिल करते हुए नक्शा बनाने के लिए कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को लिखा गया है कोर्ट मैनेजर ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद नए न्यायालय भवन स्थापना के कार्य में और तेजी आने की संभावना देखी जा रही है।
औरैया :- ककोर मुख्यालय के पास करीब 45 एकड़ में बनेगी जिला अदालत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know